Raj Maurya:

1 बीरबल साहनी इन्स्टीट्यट आॅफ पैलियोबाॅटनी लखनऊ
2 सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इन्स्टीट्यूट लखनऊ
3 नेशनल बाॅटेनिकल गार्डेन्स लखनऊ
4 इण्डस्ट्रीयल टाॅक्सीकोलाॅजिकल रिसर्च सेन्टर लखनऊ
5 सेन्ट्रल इण्डियनमेडिसिनल प्लाण्ट्स आॅर्गेनाइजेशन लखनऊ
6 इण्डियन टेक्नोलाॅजिकल रिसर्च सेन्टर लखनऊ
7 इण्डियन शुगरकेन रिसर्च इन्स्टीट्यूट लखनऊ
8 सेन्ट्रल मैंगो रिसर्च स्टेशन रहमान खेड़ा (लखनऊ)
9 नेशनल शुगर रिसर्च इन्टीट्यूट कानपुर
10 इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी कानपुर
11 सेन्ट्रल टेक्सटाइल इन्स्टीट्यूट कानपुर
12 इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ शुगर टेक्नोलाॅजी कानपुर
13 इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी इलाहाबाद
14 मेहता इन्स्टीट्यूट आॅफ मैथ्स एण्ड फिजिक्स इलाहाबाद
15 पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान इज्जतनगर,बरेली
16 स्कूल आॅफ पेपर टेक्नोलाॅजी सहारनपुर
17 इण्डियन ग्रासलैण्ड एण्ड फाॅडर रिसर्च इन्स्टीट्यूट झाॅंसी
18 नेशनल ब्यूरो आॅफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेज इलाहाबाद
19 बाॅटेनिकल गार्डन आॅफ द इण्डियन रिपब्लिक नोएडा
20 नेशनल रिसर्च फार मीट बरेली
21 सेन्ट्रल एवियन रिसर्च इन्स्टीट्यूट बरेली
22 इण्डियन इन्स्टीट्यूट आॅफ हैण्डलूम टेक्नोलाॅजी वाराणसी
23 प्रथम पुलिस संग्रहालय गाजियाबाद
24 डाॅ0 अम्बेडकर इन्स्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलाॅजी फाॅर हैण्डीकैप्ड कानपुर
25 उत्तर प्रदेश का प्रथम ऊर्जा शिक्षा पार्क इलाहाबाद
26 शीलाधर मृदा विज्ञान संस्थान इलाहाबाद

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद्
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की स्थापना वर्ष 1975 में
सुदूर संवेदी उपयोग केन्द्र
वर्ष 1981 में राज्य सरकार ने सम्पूर्ण देश में अग्रणी स्थान प्राप्त करते हुए प्रदेश स्तर का प्रथम सुदूर संवेदी उपयोग केन्द्र, लखनऊ में स्थापित करने का निर्णय लिया।
मई, 1982 में इस केन्द्र की स्थापना एक स्वायत्तशासी संस्था के रूप में हुई।

इन्दिरा गाॅंधी नक्षत्रशाला
लखनऊ में गोमती नदी के किनारे सूरजकुण्ड पार्क के समीप शिलान्यास 28 फरवरी, 1988 को किया गया था।

गोरखपुर नक्षत्रशाला
गोरखपुर में रामगढ़ ताल परियोजना के अन्तर्गत 400 सीटों की क्षमता की नक्षत्रशाला के निर्माण का निर्णय वर्ष 1987 में लिया गया था।

इलाहाबाद नक्षत्रशाला
इलाहाबाद के प्रसिद्ध आनन्द भवन परिसर में स्थित है।

1. उत्तक संवर्धन प्रयोगशाला- स्थापना-अलीगंज (लखनऊ)
2. राजकीय फल संरक्षण एवं डिब्बाबन्दी संस्थान- लखनऊ
3. आगरा, मुरादाबाद, वाराणसी, बरेली तथा गौतमबुद्ध नगर में पाॅंच क्षेत्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र स्थापित है।
4. उत्तर प्रदेश डेवलपमेन्ट काॅर्पोरेशन लिमिटेड की स्थापना 15 मार्च, 1977 में की गई थी।
5. केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य के इलाहाबाद में साइंस सिटी की स्थापना की गयी।
6. भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान- इसकी स्थापना वर्ष 1952 में लखनऊ में की गई।
7. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय- उत्तराखण्ड के गठन के बाद पन्तनगर स्थित कृषि विश्वविद्यालय उत्तराखण्ड में चला गया है। इसके फलस्वरूप पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद एवं बरेली मण्डल में कृषि शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रसार हेतु राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर, 2000 को ।
8. कृषि डीम्ड विश्वविद्यालय- इलाहाबाद के नैनी में।
9. नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय- फैजाबाद(उ0प्र0) स्थापना-1978

UTTAR PRADESH STATE’S MAIN SCIENTIFIC RESEARCH INSTITUTES AND THEIR LOCATION / WHERE THEY ARE FOR UPPSC AND OTHER COMPETETIVE EXAMS OF UTTAR PRADESH.

Please like & Share our Efforts.

Best of Luck for your Preparation.uttar-pradesh-general-knowledge.jpg
GK HINDI